बकाया भुगतान को लेकर आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का विरोध, दीपावली बाद हड़ताल की चेतावनी
छिंदवाड़ा, 16 अक्टूबर —
आशा ऊषा कार्यकर्ता महिला संगठन (मध्यप्रदेश) ने शहरी एवं ग्रामीण आशा कार्यकर्ताओं के बकाया प्रोत्साहन राशि के भुगतान न होने पर गहरी नाराज़गी जताई है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो दीपावली के बाद प्रदेशव्यापी हड़ताल की जाएगी।
संगठन की प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमबाई नामन्या पो. ने बताया कि 3 अक्टूबर को प्रतिनिधिमंडल द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें बताया गया कि आशा कार्यकर्ताओं को मात्र ₹6000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि भी लंबे समय से नहीं मिली है। त्यौहारों के बावजूद भुगतान न होने से कार्यकर्ताओं में असंतोष है।
प्रदेश महामंत्री राधा शर्मा और प्रवक्ता रुखमणी पवार ने कहा कि सरकार की ओर से किए गए आश्वासन के बावजूद केवल आंशिक भुगतान हुआ है। संगठन ने मांग की है कि केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई ₹1500 की राशि का एरियर सहित भुगतान किया जाए।
मुख्य मांगें:
1️⃣ उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर ₹21,000 प्रतिमाह फिक्स वेतन एवं नियमितिकरण।
2️⃣ जीपीएफ का लाभ प्रदान किया जाए।
3️⃣ सेवानिवृत्ति (62 वर्ष) पर ₹10 लाख की सहायता राशि।
4️⃣ आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना पर स्वास्थ्य विभाग से आर्थिक सहायता।
5️⃣ सभी आशा कार्यकर्ताओं को जीपीएफ सुविधा लागू की जाए।
प्रदेश मीडिया प्रभारी संगीता यादव ने बताया कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो दीपावली के बाद राज्यव्यापी आंदोलन अपरिहार्य होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।