गोसाई बाबा से नदी तक रास्ता दलदल में तब्दील, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं
खराब निर्माण से पुलिया भी खतरे में, बारिश में कभी भी टूट सकती है
जुन्नारदेव।जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत खैरवानी में मनरेगा योजना के अंतर्गत हुए पुलिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म के पास पुलिया तो बना दी गई, लेकिन वहां तक जाने वाली सड़क आज तक नहीं बनी।
गोसाई बाबा से नदी तक का रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गया है। बरसात के समय यह मार्ग दलदल बन जाता है, जिससे ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार लोग रास्ते में फिसलकर गिर भी चुके हैं।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बनी हुई पुलिया की गुणवत्ता बेहद खराब है। बरसात में पुलिया के किनारों पर दरारें आने लगी हैं और हालत इतनी खराब है कि कभी भी टूट सकती है। इसकी शिकायत पंचायत और उच्च अधिकारियों तक की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क और पुलिया निर्माण की जांच कराई जाए तथा गोसाई बाबा से नदी तक सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

