अपकारी विभाग के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत या लापरवाही से सड़क किनारे चल रही शराब दुकान!
जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा)।
जुन्नारदेव नगर में स्थित देशी और विदेशी शराब की दुकान पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। यह दुकान मुख्य सड़क के बिलकुल किनारे तथा स्कूलों के आसपास स्थित है, जिससे आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगरवासियों का कहना है कि यहां से रोज़ाना बच्चों और किसानों का आवागमन होता है, ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
लोगों का आरोप है कि 181 पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि उच्च अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत के चलते यह दुकान नियमों की अनदेखी करते हुए अब भी संचालित हो रही है।
शराब दुकान से शराब खरीद कर शराबी मुख्य सड़क के आसपास ही शराब पीकर हुड़दंग मचाते नजर आते हैं जिसके चलते कई बार मुख्य सड़क पर चलने वालों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है महिलाएं एवं बच्चे भी शराबियों से बुरी तरह परेशान है। शराब दुकान नगरीय सीमा से बाहर किए जाने की मांग पूर्व में भी की जा चुकी है किंतु प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी और आबकारी विभाग की खामोशी के चलते यह शराब दुकान नगर के बीचो-बीच और स्कूल से 100 मी से कम के दायरे में संचालित हो रही है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सड़क के किनारे बनी यह शराब दुकान ट्रैफिक बाधित करती है और कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। कई बार स्कूली बच्चों को यहां से गुजरने में शर्मिंदगी और असुरक्षा महसूस होती है। शराबी मुख्य सड़क पर ही हुड़दंगबाजी करते नजर आते हैं।
नगरवासियों और स्कूल के बच्चों के परिजनों ने मांग की है कि इस दुकान को या तो स्थानांतरित किया जाए या मुख्य सड़क से इसका रास्ता बंद किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
नगरवासियों का कहना है कि “हादसा बोलकर नहीं आता”, इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

