11 लाख से अधिक मतदाताओं को वितरित हुए गणना फॉर्म, प्रशिक्षण पूर्ण
छिंदवाड़ा, 13 नवम्बर 2025 — भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत गणना फॉर्म वितरण का कार्य तेजी से जारी है। अब तक जिले के 12 लाख 26 हजार 602 मतदाताओं में से 11 लाख 01 हजार 823 मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। यह प्रक्रिया 4 नवम्बर से शुरू होकर आगामी 4 दिसम्बर तक चलेगी।
गणना फॉर्म भरने में मतदाताओं को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर कॉन्टैक्ट सेंटर, विधानसभा स्तर पर और ग्राम पंचायत व शहरी वार्ड स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। इन हेल्प डेस्कों के प्रभारी सचिव, रोजगार सहायक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता होंगे, जिन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
विधानसभा छिंदवाड़ा में प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर पालिका निगम सभाकक्ष और जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें एसडीएम सुधीर जैन, नगर निगम आयुक्त सी. पी. राय और नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. पी.एन. सनेसर उपस्थित रहे।
हेल्प डेस्क प्रभारी बीएलओ के साथ मिलकर मतदाताओं को गणना फॉर्म भरने में मार्गदर्शन देंगे, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। मतदाताओं को 4 दिसम्बर तक फॉर्म भरकर बीएलओ को जमा करना होगा।
कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे सटीक जानकारी प्रदान कर पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग दें, जिससे जिले की मतदाता सूची अद्यतन और त्रुटिरहित बनाई जा सके। किसी भी समस्या के लिए मतदाता अपने बीएलओ या हेल्प डेस्क प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।

