छिन्दवाड़ा/13 नवंबर 2025/ कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का के मार्गदर्शन में वृत्त चाँदामेटा के प्रभारी अधिकारी द्वारा वृत्त चाँदामेटा के अंतर्गत ग्राम खन्सवाड़ा में दबिश दी गई। ग्राम स्थित नाला के समीप सघन तलाशी लेने पर प्लास्टिक के 06 ड्रमों में रखा लगभग 3000 कि.ग्रा. महुआ लाहन बरामद कर सैंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया। इसके बाद ग्राम खंसवाड़ा में ही एक और अन्य स्थान मे दबिश में चालू भट्टी के साथ प्लास्टिक की बोरी मे एवं ड्रमों में रखा लगभग 1200 कि.ग्रा. लाहन सहित 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद किया गया।
इसके बाद ग्राम भमाडा स्थित एक मकान के पीछे नाला से 200 कि.ग्रा. महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की। जप्त लाहन एवं शराब के बारे में लोगो से पूछे जाने पर लोगों ने जानकारी नहीं होना बताया। 04 अलग-अलग स्थानों से कुल 4400 महुआ लाहन तथा 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 445500 आंकी गई। इस कार्यवाही में कुल 04 प्रकरण कायम कर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इस दबिश कार्यवाही में वृत्त प्रभारी श्री जीत सिंह धुर्वे सहित आबकारी स्टॉफ आरक्षक श्री ओम नारायण बाम्हने, सुश्री प्रियंका सरयाम, सुश्री दीपाली झारिया की अहम भूमिका रही ।

