कन्हान बचाओ मंच जुन्नारदेव द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जनजातीय कार्य विभाग ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग जुन्नारदेव द्वारा 17 नवंबर 2025 को भेजे गए पत्र के आधार पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलावरकला के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार सूर्यवंशी, वरिष्ठ अध्यापिका सीमा अहलाद तथा आदिवासी बालक छात्रावास बिलावरकला के अधीक्षक नरेन्द्र उईके के विरुद्ध दर्ज शिकायत को गंभीरता से लिया गया है।
इस संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें सहायक संचालक शिक्षा, क्षेत्र संयोजक और लेखापाल को शामिल किया गया है। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि शिकायत में उल्लेखित प्रत्येक बिंदु की तथ्यात्मक जांच कर 7 दिनों के भीतर स्पष्ट अभिमत सहित जांच प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करें।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

