छिंदवाड़ा/24 नवंबर 2025। कलेक्टर हरेंद्र नारायण के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी के मार्गदर्शन में प्राप्त शिकायत के आधार पर 22 नवंबर को छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) में जांच की गई। सहायक आपूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र सिंह लिल्होरे और सहायक आपूर्ति अधिकारी सरफरोस खान द्वारा की गई इस संयुक्त जांच में मेस संचालक आकाश ब्यात्रा (एक्सीलेंस शिक्षा समिति, गांधी वार्ड) को छात्रावास में भोजन बनाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग करते हुए पकड़ा गया।
जांच के दौरान दो घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किग्रा), दो डबल बर्नर भट्टी, रेग्यूलेटर एवं पाइप जब्त किए गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹6,750 आंकी गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध संग्रहण और दुरुपयोग पाए जाने पर मेस संचालक आकाश ब्यात्रा के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
---

