भी अधूरा काम!
(छिंदवाड़ा/खैरवानी)। ग्राम पंचायत खैरवानी में प्राथमिक शाला पोटियाढाना की बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। पंचायत दर्पण पोर्टल पर दर्ज जानकारी के अनुसार, एक ही स्थान पर दो अलग-अलग योजनाओं से बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य दर्शाया गया है —
पहली बार 02 अक्टूबर 2019 को 14वें वित्त आयोग से ₹7,10,000 की राशि स्वीकृत हुई थी, और दूसरी बार 26 जनवरी 2025 को पांचवें राज्य वित्त आयोग से ₹2,10,000 का नया कार्य दिखाया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि एक ही जगह दो बार बजट निकलना भ्रष्टाचार की गंध देता है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है। सामने की दीवार पर केवल पुताई करवा दी गई है, जबकि पीछे का हिस्सा वैसा ही पड़ा है जैसा पहले था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत में ऐसे कई काम हैं जहां कागज़ों में कार्य पूर्ण दिखाकर राशि निकाल ली गई है, लेकिन ज़मीन पर अधूरे निर्माण साफ देखे जा सकते हैं।
ग्रामीणों का सवाल है —
“क्या पंचायत में भ्रष्टाचार पर अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं? क्या कुछ अधिकारियों से मिलीभगत के चलते ही कार्रवाई नहीं हो रही?”
ग्रामीणों ने जनपद और जिला प्रशासन से मांग की है कि पंचायत दर्पण पोर्टल पर दर्ज दोनों स्वीकृति तिथियों और खर्च का सत्यापन कराया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

