जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा)। नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित देसी–विदेशी शराब दुकान पर एक अनोखा मामला सामने आया है। ग्राहकों का कहना है कि जब वे शराब खरीदते हैं और दुकानदार के पास चिल्लर नहीं होती, तो उन्हें चिल्लर के बदले डिस्पोजल गिलास थमा दिया जाता है।
ग्राहकों का कहना है कि इस तरह की प्रक्रिया दुकान पर नियमित रूप से अपनाई जा रही है, जिससे खरीदारों को अनचाहा सामान लेना पड़ता है। लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर चिल्लर की कमी का जिम्मा उपभोक्ता पर क्यों थोपा जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने आबकारी विभाग से मांग की है कि इस व्यवस्था की जांच कर आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए जाएं, ताकि ग्राहकों को अनावश्यक वस्तुएं न दी जाएं।
📢 जनता की मांग: शराब दुकान पर चिल्लर के बदले डिस्पोजल गिलास देने की प्रथा पर रोक लगाई जाए!

