कुर्सीढाना (तामिया), 2025 — एकादशी के पावन अवसर पर एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में WEC पातालकोट तामिया सिलाई सेंटर के सब-सेंटर कुर्सीढाना का शुभारंभ ओंकार एवं गायत्री मंत्रों के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेन्द्र शाह (जिला अध्यक्ष, एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन) एवं वक्ता दिलीप वाडिवा (केंद्रीय सह योजना प्रमुख) उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वदेशी परंपराओं को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
WEC सेंटर की अध्यक्षा श्रीमति किरण बाजपेई ने कहा कि महिलाएँ स्वरोजगार से जुड़कर संस्कृति और संस्कारों की रक्षा करेंगी।
इस अवसर पर विनोद नवरेती, अमित सल्लाम, मदन साहू, कृष्णा साहू, सरोज साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 18 बहनों ने भाग लिया और सभी ने उत्साहपूर्वक नए सेंटर की सराहना की। आयोजन का समापन शुभकामना मंत्रों एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ हुआ।

