स्वच्छता अभियान की उड़ रही है धज्जियां, पंचायत के सामने कचरे का अंबार
पंचायत के सामने ही कचरा, तो बाकी गांव की हालत कैसी होगी.........?
छिंदवाड़ा (सच की आंखें न्यूज़)। ग्राम पंचायत खैरवानी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया नाडेप टैंक अब भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुका है। पंचायत भवन के सामने ही बना यह टैंक महज एक साल में ही टूट-फूट गया है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि पंचायत भवन के सामने ही इस तरह की गंदगी और कचरे के ढेर लगे हैं, तो बाकी गांवों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। नाडेप टैंक के आसपास सड़ी-गली घास-फूस और कचरा जमा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
इस समय डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है, बावजूद इसके पंचायत प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। सरपंच और सचिव की लापरवाही तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही है।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब पंचायत के सामने ही स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं, तो गांव के अंदर सफाई की क्या स्थिति होगी?
लोगों ने जिला प्रशासन और जनपद अधिकारियों से मांग की है कि खैरवानी पंचायत में हुए इस निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।

