विशाल किसान आक्रोश रैली: कपास-मक्का के समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग तेज
सौसर — किसानों के अधिकार और न्याय की लड़ाई को लेकर सौसर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शुक्रवार को विशाल किसान आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार विरोध दर्ज कराया।
किसानों का कहना है कि पांढुरना जिले के सौसर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कपास, मक्का, तुअर एवं संतरे का उत्पादन होता है। इसके बावजूद समर्थन मूल्य पर खरीदी न होने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसान फसल लेकर मंडियों में भटक रहे हैं, लेकिन उचित मूल्य नहीं मिलने से उनका हाल बेहाल है।
प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है और लाभ की जगह नुकसान झेलने को मजबूर कर रही है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
रैली में कई सामाजिक संगठनों और युवाओं ने भी सहभागिता कर किसानों के संघर्ष को समर्थन दिया।

