हर्रई में “सक्षम संवाद – भविष्य की ओर” कार्यक्रम सफल
छिंदवाड़ा/हर्रई — जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, हर्रई में “सक्षम संवाद – भविष्य की ओर” विशेष संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी श्रीमती कल्याणी वरकड़े ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संवाद के दौरान बच्चों ने करियर विकल्प, विषय चयन, पुलिस सेवा तथा भविष्य की तैयारी से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका डीएसपी वरकड़े ने अपने अनुभवों के आधार पर प्रेरक उत्तर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिनाइयों से न घबराने, आत्मविश्वास बनाए रखने और लक्ष्य हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करने की सीख दी।
कार्यक्रम में बच्चों को बाल संरक्षण कानून, पॉक्सो एक्ट, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम की रोकथाम, मानव अधिकार तथा संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी भी दी गई, जिससे उनमें जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना मजबूत हुई।
विद्यार्थियों द्वारा “मेरे सपनों की उड़ान कार्ड” तैयार कर भविष्य के सपनों और समाज के प्रति योगदान को व्यक्त किया गया। डीएसपी वरकड़े ने प्रत्येक कार्ड पढ़कर सराहना की और हस्ताक्षर कर उनका मनोबल बढ़ाया। छात्रों ने पुलिस सेवा की चुनौतियों और प्रेरणा स्रोतों पर भी रोचक प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने सहजता से उत्तर दिया।
अंत में विद्यार्थियों ने स्वयं तैयार प्रशंसा पत्र व चित्रकला भेंट कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। उन्होंने बताया कि सक्षम कार्यक्रम ने उनके व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और सोच में सकारात्मक बदलाव लाया है।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री धर्मराज यादव, सक्षम कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री धारा बुतानी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

