सौसर/बोरगांव (संवाददाता)
ग्राम पंचायत बोरगांव में आज एसडीएम और सीओ ने निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने बीएलओ तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से क्षेत्र में संचालित गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी ली। अधिकारियों ने जरूरी निर्देश देते हुए कार्यों की गुणवत्ता की भी समीक्षा की।
इसी दौरान यह भी बताया गया कि ग्राम पंचायत बोरगांव ने मध्य प्रदेश की 5 चयनित पंचायतों में जलकर–प्रकाश कर और मकान कर वसूली में पहला स्थान प्राप्त किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पंचायत को जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा।
अधिकारियों ने पंचायत टीम की सराहना करते हुए कहा कि समय पर कर वसूली और बेहतर शासन व्यवस्था ग्रामीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

