अमरवाड़ा/सिंगोडी।
चौकी सिंगोडी थाना अमरवाड़ा पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ फड़ पर दबिश दी। रेड में 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 5 मोटरसाइकिलों सहित कुल ₹3,55,230 का माल जब्त किया।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे एवं एसडीओपी कल्याणी वरकड़े के निर्देशन तथा थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे के मार्गदर्शन में टीम कस्बा सिंगोडी में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नदी मोहल्ला, बिजली पोल के नीचे खकरा चौरई क्षेत्र में कुछ लोग ताश के पत्तों से हार–जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से
विनोद चंद्रवंशी (40),
उदयराम चंद्रवंशी (45),
रिजवान कुरैशी (40),
अजय साहू (42)
को गिरफ्तार किया। आरोपियों से ₹5,230 नगदी और ताश के 52 पत्ते जब्त किए गए। वहीं घटनास्थल से हीरो एचएफ डीलक्स, होंडा साइन, बजाज पल्सर, बजाज डिस्कवर और स्प्लेंडर प्लस समेत 5 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 869/2025 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
उप निरीक्षक पंकज राय, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत, आरक्षक सूरज, गुरमुख और इकलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

