छिंदवाड़ा।
अटल बिहारी बाजपेयी प्रेरणा मंच (भाजपा) के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र अग्रवाल तथा ब्रॉड गेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने छिंदवाड़ा क्षेत्र की रेल सेवाओं में विस्तारीकरण की मांगों को लेकर रेलवे अधिकारियों को विस्तृत पत्र सौंपा है। समिति ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
समिति द्वारा प्रमुख रूप से मेमो ट्रेनों में कोच वृद्धि, महिला कोच व आरपीएफ तैनाती, पेंचव्हेली सुपरफास्ट व पातालकोट एक्सप्रेस के रूट एवं कोच बढ़ोतरी, छिंदवाड़ा स्टेशन के पास PWI रोड का चौड़ीकरण, नई ट्रेनों की शुरूआत, डबल लाइन की व्यवस्था, स्टेशन परिसर में पार्किंग शुल्क नियमित करने, ट्रैफिक नियंत्रण, ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक सहित कुल 13 महत्वपूर्ण मांगें रखी गई हैं।
समिति ने कहा है कि रेलवे के प्रस्तावित निर्माण कार्य से मोक्षधाम मार्ग एवं धार्मिक आयोजनों पर भी प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए इसे स्थानांतरित किया जाए। साथ ही ओवरब्रिज पर एस्केलेटर–लिफ्ट लगाने तथा प्लेटफॉर्म नम्बर 1 के बाहर ट्रैफिक चौकी बनाने की आवश्यकता भी बताई गई है।
समिति ने स्पष्ट किया कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो ब्रॉड गेज रेल संघर्ष समिति एवं अन्य सामाजिक संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

