रायसेन जिले के गोहरगंज गांव में आरोप है कि 21 नवंबर को एक युवक — सलमान — ने एक मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना की सूचना के बाद से आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और शासन-प्रशासन से अब तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है।
इस पर आज गोहरगंज गांव व आसपास के ग्रामीणों ने जबरदस्त आक्रोश जताया और मुख्य मार्ग पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए आरोपी सलमान की जल्द गिरफ्तारी तथा दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि “इतनी नृशंस घटना के बाद भी अगर प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ, तो असुरक्षा का माहौल बढ़ जाएगा।” उन्होंने कहा कि बच्ची व उसके परिवार को तत्काल न्याय मिले।
प्रशासन की ओर से अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकने की बात की जा रही है — साथ ही जांच प्रक्रिया जारी है। हालांकि आरोपियों की तलाश को लेकर किसी ठोस सफलता की सूचना नहीं है।
स्थानीय लोगों तथा प्रदर्शनों के दबाव के बीच, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस व प्रशासन पर भी जवाबदेही तय करनी होगी।

