मानवाधिकार संगठन ने डॉ. बाबासाहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया संविधान दिवस
छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद् जिला इकाई की टीम ने मंगलवार को डॉ. आंबेडकर चौक पहुंचकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को पुष्पमाला अर्पित कर संविधान दिवस मनाया। कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष शरद सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने कहा कि “संविधान सिर्फ एक पुस्तक नहीं, भारत की आत्मा है। यह दुनिया के सबसे मजबूत और मानवीय संविधानों में से एक है, जिसकी हर पंक्ति न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का संदेश देती है।” उन्होंने आगे कहा कि संविधान ने हर नागरिक को बोलने का अधिकार, जीने का अधिकार और सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार प्रदान किया है।
उन्होंने समाज में संवैधानिक जनजागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि समाजसेवियों का कर्तव्य है कि वे सभी वर्गों तक अधिकारों की जानकारी पहुँचाएँ।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य — नितेश यादव, अशोक आरसे, मनीष राउत, कमलेश टेकाम, दिनेश वाडिवा, अंकित तारण, शिवकांत बट्टी, बादल साहू, गौतम भाई सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

