छिंदवाड़ा। भारतीय संविधानिक महासंघ के तत्वाधान में 30 नवंबर 2025 को परासिया रोड स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा परिसर, आंबेडकर चौक में संविधान दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में SC, ST, OBC एवं Minority समाज के सभी प्रमुख संगठन एक साथ शामिल होंगे
आयोजकों मे भारतीय संवैधानिक महासंघ के जिला महासचिव एडवोकेट देवेंद्र वर्मा ने बताया कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के सम्मान, अधिकार और समान अवसरों की गारंटी है इस अवसर पर युवाओं को संवैधानिक मूल्यों और शिक्षा के प्रति जागरूक करने, कौशल विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने सहित सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण को गति देने का संकल्प लिया जाएगा साथ ही अत्याचार एवं अन्याय के खिलाफ संवैधानिक मार्ग अपनाने का संदेश दिया जाएगा।समारोह के दौरान सभी संगठनों द्वारा सामूहिक संकल्प लिया जाएगा कि वे संविधान की रक्षा करेंगे, समाज में समानता, सम्मान और भाईचारा स्थापित करेंगे तथा SC, ST, OBC एवं Minority समाज की एकता को मजबूत बनाएंगे।
मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता
• एडवोकेट रामेश्वर सिंह ठाकुर — प्रदेश अध्यक्ष, OBC एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन
• अध्यक्षता — नीलिमा बागड़े (केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, बामसेफ)
इसके अलावा विभिन्न समाजों के जिला पदाधिकारी एवं विशिष्ट व्यक्ति कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जिनमें —
शिव पटेल, हेमंत पवार, चंद्रभान देवरे कृपाराम सूर्यवंशी, परसराम वर्मा, प्रहलाद सिंह कुसरे, गगन भलावी , किशोर वंशकार, घनश्याम प्रजापति, लोकेश लेहरिया, राजू विश्वकर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया महादेव राव बारस्कर सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।
---
विशेष संदेश
कार्यक्रम संयोजकों ने अपील की है कि संविधान दिवस को केवल समारोह नहीं, बल्कि एक जागरूकता आंदोलन बनाया जाए। उनका कहना है
“एकता में शक्ति है और शक्ति से ही सशक्त समाज का निर्माण होता है।”
---
आयोजक
एस बी सोनटके देवेंद्र खांडेकर एस. एल. बारमाटे, भीमराव सोंमकुंवर, अनिता कनोजिया, विनय ठाकरे, मोहरु पटेल विधि प्रकोष्ठ प्रभारी एडवोकेट श्याम अहिरवार समेत विभिन्न संगठन के पदाधिकारी शामिल है

