इंदौर। चिड़ार समाज चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज नेहरू पार्क में आयोजित की गई, जिसमें आगामी 21 दिसंबर को होने वाले समाज के चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि इस बार पहली बार इतिहास में चिड़ार समाज में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से कराया जाएगा।
अब तक समाज के पंचों द्वारा पदाधिकारियों का चयन किया जाता था, लेकिन इस बार समाज के सदस्य स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकेंगे। समिति ने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए।
चुनाव 21 दिसंबर को 65 शिव मंदिर, मुसाखेड़ी में आयोजित होगा तथा 10 दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। समाज के लोग इस चुनाव को उत्सव की तरह मना रहे हैं और प्रचार-प्रसार में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव के बाद भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में नितिन चंदेल, चंदू गेहलोत, जगदीश सांवर, जितेंद्र शेरा, अभिषेक हांडे, दीपक हांडे, छोटू हांडे, प्रीतम गेहलोत, दिनेश ईश्वरी, नारायण गेहलोत, रामेश्वर ईश्वरी, मनोज, धर्मेंद्र हांडे, बृजेश चंदेल तथा पूर्व अध्यक्ष नितिन गेहलोत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

