उज्जैन/भोपाल/छिन्दवाड़ा, 30 नवंबर 2025।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सामाजिक सरोकार और सादगी की प्रेरणादायी मिसाल पेश करते हुए अपने पुत्र डॉ. अभिमन्यु का विवाह उज्जैन में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सम्पन्न कराया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने इसे सामाजिक समरसता का श्रेष्ठ उदाहरण बताया और सभी उच्च नवदंपतियों को शुभकामनाएं दीं।
योग गुरू स्वामी रामदेव की उपस्थिति में 21 जोड़ों का वैदिक रीति से विवाह संस्कार सम्पन्न हुआ। स्वामी रामदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह निर्णय समाज के प्रभावशाली वर्ग के लिए प्रेरणादायी कदम है, जिससे शादियों में अनावश्यक खर्च व अपव्यय पर रोक लगेगी।
एक ही पंडाल में मुख्यमंत्री के पुत्र के साथ विभिन्न वर्गों के वर-वधू विवाह बंधन में बंधे, जिससे सामाजिक समानता की सुंदर झलक दिखाई दी। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भी ऐसे कम खर्च वाले सामूहिक विवाह समारोहों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद द्वारा सभी नवदंपतियों को एक-एक लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई। समारोह में कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री दुर्गादास उईके, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और नवदंपतियों के उज्ज्वल वैवाहिक जीवन की कामना की।
पुलिस-प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

