चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोडी में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत शनिवार को विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पुलिस ने विद्यार्थियो से संवाद करते हुये महिला संबंधी अपराधों, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, गुड टच बैड टच, चाइल्ड हेल्प लाइन, महिला हेल्प लाइन, ट्रैफिक रुल्स, सायबर क्राइम के अंतर्गत सायबर धोखाधडी, आनलाइन लुभावने आफर, आनलाइन डेटिंग साइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म में हो रहे अपराधों के बारे में जानकारी देते हुये दुर्घटना की स्थिती में पीडित को त्वरित अस्पताल पहुँचाने पर राहवीर योजना के माध्मय से कैसे लाभ उठायें, आदि विषयों पर चर्चा करते हुये बालकों एवं शिक्षकों को इंटरनेट के बढने हुये उपयोग को देखते हुये सायबर अपराधों से बचने हेतू जागरुक किया गया । अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को महिला संबंधी अपराधों, सायबर अपराध धोखाधी, के बारे में जानकारी देते हुये सतर्क करना है । इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोडी के करीबन 150 बच्चे एवं शिक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहा ।

