छिंदवाड़ा। मोहखेड़ क्षेत्र के ग्राम मऊ में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब खेतों में काम कर रहे किसानों ने अचानक बाघ की जोरदार दहाड़ सुनी। देखते ही देखते ग्रामीणों ने खेतों के पास घूमते हुए एक नर बाघ को देख लिया, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बाघ का वीडियो बनाकर वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीओ अनादी बुधौलिया के नेतृत्व में रेंजर व वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने इलाके को घेरते हुए बाघ की मूवमेंट ट्रैक करना शुरू किया। बाघ की सटीक लोकेशन का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरे, ट्रैकिंग डॉग स्क्वॉड और स्पेशल मॉनिटरिंग टीमें तैनात की गई हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघ की गतिविधियां मऊ अस्पताल क्षेत्र के आसपास रिकॉर्ड की जा रही हैं। प्राथमिक अनुमान है कि यह बाघ पेंच नेशनल पार्क से भटककर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया है। इससे पहले भी इसी रूट पर एक बाघ के आने का मामला सामने आया था, जिसे रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया था।
गांव में दहशत जरूर है, लेकिन वन विभाग का दावा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। ग्रामीणों को घरों में रहने, खेतों की ओर अकेले न जाने और किसी भी मूवमेंट की जानकारी तुरंत देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
वन विभाग का कहना है कि जल्द ही बाघ को सुरक्षित क्षेत्र की ओर मोड़कर स्थिति को सामान्य कर दिया जाएगा।

