छिंदवाड़ा/तामिया। जिले में कफ सिरप कांड के बाद जहां प्रशासन लगातार मेडिकल दुकानदारों और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई कर रहा है, वहीं तामिया विकासखंड के ग्राम कुर्सीढाना में संचालित प्रतिमा मेडिकल एक बार फिर विवादों में आ गया है।
स्थानीयों के अनुसार मेडिकल संचालक बिना किसी डॉक्टर की पर्ची के मनमर्जी से दवाइयाँ और कफ सिरप बेच रहा है। इतना ही नहीं, मेडिकल दुकान के अंदर ही मरीजों का इलाज और इंजेक्शन लगाने जैसे कार्य भी खुलेआम किए जा रहे हैं।
शुक्रवार को एक व्यक्ति द्वारा सर्दी-खांसी की दवा मांगने पर मेडिकल संचालक ने बिना पर्ची के गोलियां और कफ सिरप दे दिया। पूछने पर उसने बताया कि वह पिछले चार-पांच वर्षों से इसी तरह लोगों को दवाइयाँ देता आ रहा है। मौके पर यह भी देखा गया कि एक मरीज को जमीन पर लिटाकर इंजेक्शन लगाया जा रहा था।
बताया गया कि कुछ दिन पहले तामिया स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने प्रतिमा मेडिकल संचालक को नोटिस देकर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि—
बिना डॉक्टर की पर्ची कोई दवा न बेचे,
मेडिकल की आड़ में इलाज न करे,
बेची गई सभी दवाइयों का बिल/वाउचर अनिवार्य रूप से रखे।
इसके बावजूद मेडिकल संचालक द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए मनमानी जारी रखी गई है।
अब स्थानीय लोग प्रशासन की ओर देख रहे हैं कि ऐसे मेडिकल संचालक पर क्या कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

