उपभोक्ता उत्थान संगठन की छिंदवाड़ा बैठक में “शुद्ध से युद्ध” अभियान पर मंथन
. दीपक बनोरिया ने संभाली कमान, जिले में संगठन विस्तार की रूपरेखा तय
जागो ग्राहक जागरूकता” के साथ उपभोक्ता अधिकारों की नई पहल छिंदवाड़ा से शुरू
.🖋️*
छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन (भारत सरकार, विधि एवं न्याय एवं कंपनी मामलों के मंत्रालय से पंजीकृत) की जिला स्तरीय प्रथम बैठक दिनांक 8 नवम्बर 2025 को छिंदवाड़ा के इंडियन कॉफी हाउस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मध्यप्रदेश के नवनियुक्त महासचिव दीपक कुमार बनोरिया ने की।
बैठक में जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने एवं जिले की टीम का विस्तार करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। महासचिव दीपक बनोरिया ने प्रत्येक सदस्य से प्रत्यक्ष रूप से संवाद कर संगठन की दिशा और कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता हितों की रक्षा हेतु “शुद्ध से युद्ध” अभियान और “जागो ग्राहक जागरूकता” कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक जिले में संगठन की नवीन टीम का नया स्वरूप देखने को मिलेगा, जो उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से दीपक बनोरिया (महासचिव, मध्यप्रदेश एवं संभागीय अध्यक्ष नर्मदापुरम), संजय सिन्हा (जिलाध्यक्ष, छिंदवाड़ा), आकाश यादव (जिला ग्रामीण अध्यक्ष, छिंदवाड़ा), सुश्री दीप्ति दीक्षित, श्रीमती अंकिता शर्मा, सुश्री नेहा टाडेकर, आयुष बरखने, और धनंजय सिंह (भागलपुर) सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में संगठन को जिले में और अधिक सशक्त बनाने के लिए सभी सदस्यों ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
---

