जुन्नारदेव — पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में चलाए जा रहे “मुस्कान अभियान” के अंतर्गत आज दिनांक 10 नवंबर 2025 को थाना जुन्नारदेव पुलिस द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलावरकला में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे एवं आरक्षक संतोष धुर्वे ने कक्षा पहली से बारहवीं तक के लगभग 350 विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों, पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच तथा बहला-फुसलाकर अपहरण करने वालों से बचाव के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को सतर्क रहने, अजनबियों से दूरी बनाने और किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत परिवार या पुलिस को सूचना देने की सलाह दी। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों में जागरूकता लाने के लिए आभार व्यक्त किया।

