भोपाल। ग्राम पंचायत सालम बरखेड़ा (जिला भोपाल) की गौशाला की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। अंदर चार गायें बीमार हालत में पड़ी हैं, जबकि एक गाय बाहर मृत पाई गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में न तो नियमित साफ-सफाई हो रही है, न ही पशुओं के लिए पर्याप्त चारा और पानी की व्यवस्था है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति पंचायत और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम है। गांव में जगह-जगह सड़कें खराब पड़ी हैं, गड्ढों में पानी भरा है और मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों में बीमारियों का डर बैठ गया है, लेकिन जिम्मेदार विभाग मौन हैं।
जनता सवाल उठा रही है — क्या ऐसी ही लापरवाही जारी रहेगी?
क्या अब भी उच्च अधिकारी ध्यान देंगे या फिर उनकी मनमानी ऐसे ही चलती रहेगी?
👉 ग्रामीण प्रशासन से तत्काल सुधार और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

