छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे एवं एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट के निर्देशन में थाना चांदामेटा पुलिस ने अवैध जुआ खेलते हुए 13 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा।
जानकारी के अनुसार 11 नवंबर की रात करीब 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि चांदामेटा बस स्टैंड स्थित महाराजा होटल की छत पर कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी करते हुए रेड कार्रवाई की।
पुलिस ने मौके से तौकिर कुरैशी, विशाल विश्वकर्मा, मोहम्मद सादिक, हेमंत बरखे, शेख मुकद्दर, अनिल कुमार साहू, हरीश गुर्जर एवं दीपक निक्कम को पकड़ा। उनके पास से कुल 14,260 रुपये नकद, सात मोबाइल फोन कीमत करीब 70 हजार रुपये, एक अधजली मोमबत्ती और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। कुल जब्ती की कीमत 84,260 रुपये आंकी गई है।
इसके अलावा दीपावली पर्व के दौरान अन्य स्थानों पर भी पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए 4 स्थानों से 13 आरोपियों को पकड़कर 17,030 रुपये की नकदी और ताश के पत्ते जब्त किए हैं। सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वरी पटले, सउनि. रतिराम सिंह, रामविलास तिवारी, अमित यादव, प्रआर. भदैय सिंह मरावी, रंजीत विश्वकर्मा, आर. गणेश पहाड़े, रूपेश हिंगवे, लक्ष्मण उइके, विपिन वासाडे एवं नगर रक्षा समिति सदस्य दशरथ श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
स्लोगन: सहयोगी जनता – सक्रिय पुलिस – सुरक्षित समाज

