जुन्नारदेव। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चल रहे मुस्कान अभियान के तहत बाल दिवस पर कन्या शिक्षा परिसर विद्यालय जुन्नारदेव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में एसडीओपी जुन्नारदेव सुनील वरकड़े, थाना प्रभारी राकेश बघेल और उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे ने छात्राओं को गुड टच–बैड टच, अनजान लोगों से दूरी बनाए रखने, बहला-फुसलाकर ले जाने वाले मामलों से सतर्क रहने तथा पोक्सो एक्ट और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों से बचाव पर विस्तार से जानकारी दी।
इसके साथ ही बढ़ते साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी के तरीकों से बचने के उपाय भी बताए गए।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य चंद्रकला सतनकर सहित समस्त स्टाफ और लगभग 380 छात्राएं उपस्थित रहीं।

