छिंदवाड़ा। चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देशों के बाद चांदामेटा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए बुलट मोटरसाइकिल व सोना-चांदी के जेवरात चोरी का पर्दाफाश किया है।
पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे, एएसपी आशीष खरे और एसडीओपी परासिया जितेंद्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में गठित टीम ने लगातार पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
थाना चांदामेटा के अपराध क्रमांक 157/2025 के तहत चोरी हुई रॉयल एनफील्ड बुलट (कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये) की तलाश में आरोपी गोलू डेहरिया और अरमान खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए मोटरसाइकिल पेश की, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया।
इसी तरह अपराध क्रमांक 232/2025 के अंतर्गत चोरी हुए सोने-चांदी के जेवर—दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, बच्ची की बाली (कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये)—की जांच के दौरान आरोपी चंदू वर्मा, अरमान खान और गौतम कोलारे के नाम सामने आए। पुलिस ने अरमान खान और गौतम कोलारे को पकड़ा, जिन्होंने जुर्म कबूल कर जेवर प्रस्तुत किए। जेवरातों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी
1. अरमान पिता नजीम खान, 21 वर्ष, निवासी वार्ड 21 मंगली बाजार, चांदामेटा
2. गौतम उर्फ छोटू उर्फ भोपाली पिता बंटी कोलारे, 22 वर्ष, निवासी वार्ड 17 नागद्वारी मंदिर के पास
3. गोलू उर्फ बृजेश पिता भगवानदास डेहरिया, 19 वर्ष, निवासी वार्ड 21 माता मोहल्ला, चांदामेटा
फरार आरोपी – चंदू वर्मा, निवासी वार्ड 20, पुराना चीफ हाउस, चांदामेटा
कुल जप्ती – बुलट मोटरसाइकिल व सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल कीमत लगभग ₹3,25,000
पुलिस टीम – निरीक्षक ईश्वरी पटले, उनि. देवेन्द्र मसखरे, सउनि. रतिराम सिंह, सउनि. अमित यादव, प्रआर. भदैय सिंह मरावी, प्रआर. रंजीत विश्वकर्मा, आर. निर्मल सिंह रघुवंशी, आर. लक्ष्मण उड़के, आर. रूपेश हिंगवे, आर. विपिन वासाडे
पुलिस ने बताया कि जनता के सहयोग और सक्रिय पुलिसिंग से चोरी के दोनों मामलों का सफल खुलासा संभव हो सका।

