रेहान की शतकीय पारी से कन्हान ने पेंच को हराया
वेकोलि अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) रेशम लाल मोगरे, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक नितेश गुप्ता, जेसीसी सदस्य आनंद गोखले, एडब्ल्यूसी सदस्य बबलू चौकसे, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) मोहन कालरी के के दुबे, महाप्रबंधक कार्यालय कन्हान क्षेत्र के शाखा अध्यक्ष बीएमसी के मोहन चंचलेश और विनोद जावरे, पूर्व खेल आयोजक कन्हान क्षेत्र आर के बैग, ऐश्वर्य सिंह यादव उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच नागपुर नैक्सस एवं हेड क्वाटर हन्टर्स के मध्य खेला गया। हेड क्वाटर हन्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 17.2 ओवर में मात्र 88 रनों पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से कार्तिक राठोड 42 व मनोज गोटे 14 ही दहाई का आकड़ा छू सके। नागपुर की ओर से मिर्जा जाफर ने 04 व अजय यादव ने 03 विकेट झटके। आसान लक्ष्य को नागपुर की टीम ने 10.5 ओवर में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। नागपुर की ओर से राहुल मनपिया 34 व मोहसीन शेख 33 नाबाद ने उपयोगी पारिया खेली। हेड क्वाटर की ओर से कार्तिक राठोड व मनोज गोटे ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कन्हान क्षेत्र व पेंच क्षेत्र के मध्य खेला गया जिसमें कन्हान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाएं जिसमें ओपनर बल्लेबाज रेहान ने 68 गेंदो पर 121 रनों की शानदार पारी खेली उन्होंने 15 चैके और 05 गगनचुंबी छक्के लगाएं। उनके अतिरिक्त अजहर खान 20 वे मोहित राम ने 19 रनों का योगदान दिया। पेंच की ओर से सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी पेंच पेन्थर्स की टीम 19.5 ओवर में 166 रन बनाकर आलआउट हो गई। पेंच की ओर से संजर आलम ने 52 व तौसीफ कुरैशी ने 42 रनों का योगदान दिया। कन्हान की ओर से स्टार बालर सतीश रघुवंशी ने 03 व अजर खान ने 03 विकेट प्राप्त किए। मैन ऑफ द मैच शतक वीर रेहान रहे।
प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका हिमांशु जयसवाल और शैलेष बिंदवारी व लक्ष्य चौधरी द्वारा निभाई गई।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार 14 नवम्बर को कन्हान किंग्स व नागपुर नैक्सस के मध्य खेला जायेगा।

