13 खिलाड़ी दतिया में दिखाएंगे अपने खेल का जौहर
जुन्नारदेव ----- शालेय राज्य स्तरीय थांगता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 19 नवंबर तक दतिया जिले में किया जाना है। इस (एसजीएफआई) स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की शासकीय थांगता मार्शल आर्ट खेल प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग टीम में जिले के 20 खिलाड़ी चयनित हुए। जिसमें 13 खिलाड़ी जुन्नारदेव के शामिल होंगे। यह सभी खिलाड़ी इस थांगता मार्शल आर्ट खेल का लगातार विभिन्न प्रतियोगियों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते नजर आए हैं निश्चित ही इस शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में यह खिलाड़ी अपने थांगता खेल का जौहर दिखाते हुए आगामी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता दिल्ली के लिए अपना स्थान सुनिश्चित करेंगे। 14,17,19 वर्ष बालक बालिका थांगता खेल के लिए चयनित खिलाड़ी -40 कि.ग्रा. श्रीसमर्थ रुखमांगद,-44 कि.ग्रा. अर्पित विश्वकर्मा,-48 कि.ग्रा वेदिश भुमरकर,-56 कि.ग्रा. विभोर मालवी,+56 कि.ग्रा. मो.आवान खान,- 48 कि.ग्रा यथार्थ मानकदिवे,- 65 कि.ग्रा अंकुश यदुवंशी,-70 कि.ग्रा अंश जैन, 48 कि.ग्रा आशना ध्रुव,- 56कि.ग्रा. अथर्व ठाकुर, -56 कि.ग्रा निशिकेत सल्लाम,- 65 कि.ग्रा अनुज भारद्वाज,- 80 कि.ग्रा जयंत साहू एवं जनरल मैनेजर उर्मीला तिवारी, कोच योगेश रुखमांगद अपने दल को लेकर पातालकोट एक्सप्रेस से 14 नवम्बर को दतिया जिला रवाना होंगे। खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के संचालक निखिलेश उपाध्याय, कीर्ति उपाध्याय, अंकित द्विवेदी, रोली द्विवेदी सहित नगर के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं समस्त शाला परिवार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

