जुन्नारदेव।
अन्नपूर्णा फाइनेंस बैंक जुन्नारदेव में FCO पद पर कार्यरत समीर का मोबाइल और व्हाट्सऐप शनिवार को हैक हो गया। मोबाइल से जुड़े लोगों को गलत मैसेज व ओटीपी जाने लगे, जिसके बाद घबराए समीर ने तुरंत थाना जुन्नारदेव पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल को जानकारी दी।
थाना प्रभारी के निर्देश पर उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे ने तत्काल युवक का मोबाइल चेक किया। जांच में पता चला कि व्हाट्सऐप पर भेजी गई RTO challan.apk नाम की फाइल को युवक ने गलती से क्लिक कर इंस्टॉल कर लिया था, जिससे मोबाइल का पूरा एक्सेस अज्ञात हैकर के पास चला गया था।
उप निरीक्षक डोंगरे ने तुरंत ही मोबाइल का डाटा बंद कर संदिग्ध .apk फाइल और हैकर द्वारा इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्स को हटाया। इसके बाद मोबाइल और व्हाट्सऐप को पुनः सामान्य स्थिति में कर दिया गया। समय पर कार्रवाई से किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने से बचाव हो गया। मोबाइल सुरक्षित होने पर समीर ने थाना प्रभारी और उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे का आभार व्यक्त किया।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम जनता से सावधान रहने की अपील की है। बताया कि साइबर अपराधी आजकल व्हाट्सऐप पर शादी कार्ड, RTO चालान, पीएम किसान योजना, राशन कार्ड आदि के नाम से .apk फाइल भेजकर मोबाइल हैक करते हैं। किसी भी संदिग्ध फाइल पर क्लिक न करें और साइबर जागरूकता संबंधी निर्देशों का पालन करें।

