सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा | 21 दिसंबर 2025
देहात थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 11 लाख रुपये का चोरी का मशरूका, दो कारें और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, 3 दिसंबर को एस.आर. कॉलोनी पोआमा स्थित फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी के सूने घर से अज्ञात आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात और टाटा टियागो कार चोरी कर ली थी। मामले में देहात थाना में अपराध क्रमांक 569/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से 20 दिसंबर को पुलिस ने सौंसर क्षेत्र से क्रेटा कार सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर नागपुर से एक महिला और उसके बेटे को भी गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
शेख आरिफ (नागपुर), राहुल मस्कोले (बालाघाट), संदीप टेमरे (सिवनी), पुष्पा पारवे और मंगेश पारवे (नागपुर)।
बरामद मशरूका
क्रेटा कार, टाटा टियागो कार एवं सोने-चांदी के जेवरात।
कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपये।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में देहात थाना पुलिस एवं साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

