छिंदवाड़ा, 23 दिसंबर 2025।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 के तहत प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में अपर कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ठाकुर, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रो. डॉ. पी.एन. सनेसर, उप संचालक जनसंपर्क नीलू सोनी सहित जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची और मतदान केंद्रों की सूची की एक-एक प्रति प्रदान की गई। साथ ही लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम 22 जनवरी 2026 तक जुड़वाने में सहयोग की अपील की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी मतदान केंद्रों एवं विहित स्थानों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। यह सूची https://www.ceoelection.mp.gov.in पर भी उपलब्ध है। इसके साथ ही आज से दावा–आपत्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जो 22 जनवरी 2026 तक चलेगी। नए मतदाता अथवा वे मतदाता जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप सूची में दर्ज नहीं है, फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बताया गया कि जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं। एसआईआर के बाद प्रारूप मतदाता सूची में कुल 11,67,234 मतदाता दर्ज हैं। एसआईआर से पूर्व फ्रीज मतदाताओं की संख्या 12,26,602 थी। इनमें से 7,860 मतदाताओं की मैपिंग वर्ष 2003 की मतदाता सूची से नहीं हो सकी है, जिन्हें संबंधित रजिस्ट्रेशन अधिकारी/एसडीएम के माध्यम से नोटिस जारी किए जाएंगे। आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर उनके नाम भी मैप किए जाएंगे। यह प्रक्रिया 14 फरवरी 2026 तक चलेगी।
इसके अतिरिक्त एसआईआर के दौरान 17,200 मतदाता मृत, 10,550 मतदाता अनुपस्थित तथा 4,601 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित (एएसडी) श्रेणी में पाए गए हैं।
बैठक में बताया गया कि दावा–आपत्ति के निराकरण एवं नोटिस प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 21 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। युक्तियुक्तकरण के बाद 132 नए मतदान केंद्र जोड़कर जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,594 हो गई है।

