जुन्नारदेव। सोने-चांदी के बढ़ते दामों के बीच जेवरात का खो जाना किसी भी परिवार के लिए बड़ी चिंता बन जाता है। ऐसा ही मामला जुन्नारदेव के गांधी चौक क्षेत्र में सामने आया, जहां नवेगांव निवासी एक महिला का जेवरात व नगदी से भरा पर्स गुम हो गया। जुन्नारदेव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में पर्स बरामद कर महिला को सौंप दिया।
घटना दिनांक 23 दिसंबर 2025 की है। नवेगांव की रहने वाली महिला ने थाना जुन्नारदेव पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर लगभग 12 बजे गांधी चौक के सामने फल की दुकान के पास उसका पर्स कहीं गिर गया, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, एक जोड़ी कान के टॉप्स, चांदी की चेन और कुछ नगदी रुपये रखे थे। दोबारा तलाश करने पर पर्स नहीं मिला, जिससे वह काफी परेशान हो गई।
महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल के निर्देशन में उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस स्टाफ के साथ महिला को गांधी चौक ले जाकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। फुटेज में एक व्यक्ति पर्स उठाते हुए दिखाई दिया।
इसके बाद आरक्षक संतोष धुर्वे और आरक्षक राम अवतार तिवारी को बाजार क्षेत्र में भेजकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कराई गई। कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति की पहचान कर उससे महिला का खोया हुआ पर्स बरामद किया गया और सुरक्षित रूप से महिला को वापस सौंप दिया गया।
पर्स वापस मिलने पर महिला ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल, उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे, आरक्षक संतोष धुर्वे और आरक्षक राम अवतार तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

