छिंदवाड़ा | जुन्नारदेव सिविल अस्पताल में सोमवार को जन्मे चार नवजात शिशुओं में से शेष दो बच्चों की भी जिला अस्पताल स्थित एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में उपचार के दौरान मौत हो गई। अत्यधिक कम वजन और फेफड़ों का पूर्ण विकास न होने के कारण बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम रोराढेकनी माल निवासी गुन्नो पति जगर सिंह ने सातवें माह में चार बच्चों को जन्म दिया था। इनमें तीन बेटे और एक बेटी शामिल थे। चारों नवजातों का वजन 380 ग्राम से 700 ग्राम के बीच था। समय से पूर्व प्रसव और फेफड़े विकसित न होने के कारण बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही 580 ग्राम और 600 ग्राम वजन वाले दो नवजातों ने दम तोड़ दिया था। जबकि 380 ग्राम वजन का बेटा और 700 ग्राम वजन की बेटी की सांसें चल रही थीं। दोनों को तत्काल एसएनसीयू में भर्ती कर कृत्रिम सांसों पर रखा गया।
एसएनसीयू प्रभारी डॉ. अंशुल लांबा ने बताया कि दोनों बच्चों की हालत बेहद नाजुक थी। गर्भकाल की अवधि कम होने के कारण फेफड़े पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए थे। हरसंभव उपचार के बावजूद रात करीब 12.30 बजे एक नवजात और तड़के करीब 3.30 बजे दूसरे नवजात की भी मौत हो गई।
चारों नवजातों की मृत्यु से परिवार में शोक की लहर है। अस्पताल प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।

