छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के निर्देशन में जिले में न्यायालयों द्वारा जारी स्थायी/गिरफ्तारी वारंटों की तामीली के लिए गठित विशेष टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 36 वर्ष पुराने मारपीट के प्रकरण में वांछित व 10,000 रुपये ईनाम उद्घोषित स्थायी फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र के 36 वर्ष पुराने मारपीट के मामले में फरार चल रहा आरोपी रवि पिता नंदलाल मेहरा (खातरकर), उम्र 58 वर्ष, निवासी चांदामेटा दाना बाजार वार्ड 18, हाल ग्राम दातलावाड़ी थाना जुन्नारदेव, को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ा।
गिरफ्तारी में स्पेशल धरपकड़ टीम के उप निरीक्षक चेतन मर्सकोले, सउनि नितेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, श्याम ठाकरे, साइबर सेल के नितिन सिंह और महिला आरक्षक शैलकुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से जिले में वारंटियों की धरपकड़ की कार्रवाई लगातार जारी है।

