नरसिंहपुर/बरमान।
मां नर्मदा तट बरमान के व्यापक सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान को गति देने जिला पंचायत सीईओ एवं मां नर्मदा भक्त–गौभक्त IAS गजेंद्र सिंह नागेश रविवार 07 दिसम्बर को स्वयं तट पर पहुँचे। यहां उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, पुजारियों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर तट के समग्र विकास पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में नर्मदा तट को साफ–स्वच्छ, व्यवस्थित और आकर्षक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए। तट पर वाहन धोने व गंदगी फैलाने वालों पर कड़े जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। घाटों पर दुकानों को व्यवस्थित रूप से लगाने, खारी विसर्जन के दौरान फेंके जाने वाले कपड़ों व अन्य सामग्री के उचित प्रबंधन की भी योजना बनाई गई।
इसी तरह, घाटों और प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार तथा तट पर मूलभूत सुविधाओं के उन्नयन को लेकर भी सहमति बनी। सभी सामाजिक संगठनों, पत्रकारों और युवाओं ने तट संरक्षण के लिए अपने सुझाव दिए और अभियान से जुड़ने की प्रतिबद्धता जताई।
स्थानीय लोगों ने कहा कि बरमान तट के विकास के लिए इतना समर्पित और संवेदनशील अधिकारी लंबे समय बाद मिला है। नर्मदा तट और गोशालाओं की व्यवस्था बेहतर करने के लिए नागेश द्वारा किए जा रहे प्रयासों की युवा वर्ग भी सराहना कर रहा है और बड़ी संख्या में लोग अभियान से जुड़ रहे हैं।
जल्द ही प्राचीन धार्मिक स्थल बरमान की नई और भव्य तस्वीर सामने आएगी, ऐसा विश्वास प्रशासन और समाज दोनों ने व्यक्त किया है।

