जामई। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जामई में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनीष साहू, सदस्य विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय ध्वज फहराकर किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आमोद कुमार रंजन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागत उद्बोधन में उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन की भूमिका, उद्देश्य एवं शैक्षिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में संगीत शिक्षिका शैलजा डहेरिया के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विद्यालय गीत की मधुर प्रस्तुति दी। वहीं कक्षा 11वीं की छात्राएं प्रकृति, रौनक, डिंपल एवं पूर्वा ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की सराहना प्राप्त की।
अगली कड़ी में कमलेश साहू ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला, जबकि छात्रा देवांशी ने संगठन की विशेषताओं पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम के अंत में पंकज दत्त मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। मंच संचालन रविकांत द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य शीला धुर्वे सहित शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

