पैसों के विवाद में स्कूल वैन चालक से बेरहमी से मारपीट, पांच आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए
छिंदवाड़ा।जुन्नारदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पालाचौरई पुलिया के पास पैसों के लेन–देन को लेकर एक स्कूल वैन चालक के साथ गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में पीड़ित को हाथ-पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिनमें फ्रैक्चर भी बताया गया है। इलाज के चलते रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हुई।
पुलिस के अनुसार ग्राम रिछेड़ा निवासी दुर्गेश यदुवंशी (27) 10 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे स्कूल वैन लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दिलीप यदुवंशी और रोहित यदुवंशी ने उसकी बाइक रुकवाकर गाली-गलौज शुरू की और लकड़ी से दोनों हाथों पर हमला किया। इसके बाद नितेश यदुवंशी और मोहित यदुवंशी ने पीड़ित को पकड़ लिया और सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि मौके पर पहुंचे मुकेश गुप्ता ने भी मारपीट के लिए उकसाया और घटना का वीडियो बनवाया।
पीड़ित के अनुसार दिलीप यदुवंशी की स्कूल वैन वह पहले चलाता था, जिसके पैसे बकाया थे। पैसे मांगने पर दोबारा गाड़ी चलाने का दबाव बनाया जा रहा था। मना करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
मारपीट के बाद पीड़ित को गंभीर हालत में मनोशिला ऑर्थोपेडिक अस्पताल, परासिया में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पुलिस चौकी अंबाडा को अस्पताल से सूचना मिली, जिसके बाद उपनिरीक्षक संजय सोनवानी ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का बयान दर्ज किया। पीड़ित की शिकायत पर जुन्नारदेव थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
जुन्नारदेव पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 126(2), 296(बी), 115(2), 117(2), 351(3) एवं 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

