सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव/तामिया – प्रसिद्ध पर्यटन स्थल झिगंरिया वाटरफॉल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। घूमने आए युवक मुकुंद शर्मा पानी के तेज बहाव में बह गए। मुकुंद, जो जुन्नारदेव के शर्मा परिवार के दामाद बताए जाते हैं, घटना के बाद से लापता हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुकुंद अपनी पत्नी संग वाटरफॉल के किनारे सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे सीधे तेज धारा में गिर पड़े। पानी का तेज प्रवाह उन्हें गहराई की ओर ले गया, जिसके बाद वे नजर नहीं आए।
घटना की सूचना मिलते ही तामिया पुलिस चौकी देलाखारी, चौकी प्रभारी मयंक उईके, थाना प्रभारी आशीष जेतवार तथा SDRF टीम मौके पर पहुँची। देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। अधिकारियों ने बताया कि वाटरफॉल क्षेत्र की चट्टानें अत्यंत फिसलन भरी होती हैं, ऐसे में पर्यटकों को अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होती है।
सोमवार सुबह से SDRF टीम ने एक बार फिर खोज अभियान तेज कर दिया है। प्रशासन ने पर्यटकों से बारिश और फिसलन के मौसम में झरनों व पानी के तेज बहाव वाले क्षेत्रों के समीप न जाने की अपील की है।

