दमुआ। जुन्नारदेव के नायब तहसीलदार मोहित बोरकर ने दमुआ क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि “कुछ भी हो जाए, अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध किसी भी स्थिति में कार्रवाई से पीछे नहीं हटा जाएगा।”
उन्होंने कहा कि गौण खनिज रेत का बिना वैधानिक अनुमति के उत्खनन पूरी तरह से अवैध है और ऐसे मामलों में मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 एवं खनिज अधिनियम के तहत कठोर कदम उठाए जाएंगे। नायब तहसीलदार ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की निगरानी लगातार जारी रहेगी और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई निरंतर की जाएगी।

