रामपुर।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर द्वारा कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं का औद्योगिक भ्रमण जल शोधन संयंत्र सारणी में कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जल शोधन प्रक्रिया, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं वाटर ट्रीटमेंट की विभिन्न तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
भ्रमण का आयोजन प्राचार्य पी. आर. पंद्राम के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में व्यावसायिक प्रशिक्षक जय कुमार साहू, प्रशांत डोंगरे तथा भौतिकी विषय की शिक्षिका प्रतिभा ठाकुर की सक्रिय भूमिका रही। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जल शोधन संयंत्र की कार्यप्रणाली को सरल भाषा में समझाया, जिससे छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।
विद्यालय प्रबंधन ने इस औद्योगिक भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताते हुए भविष्य में ऐसे शैक्षणिक भ्रमण लगातार आयोजित करने की बात कही।

