छिंदवाड़ा। देहात थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर बुजुर्गों से ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर के विभिन्न एटीएम के बाहर रेकी कर बुजुर्ग व्यक्तियों को निशाना बनाता था। पुलिस ने उसके पास से 18,500 रुपये नकद बरामद किए हैं।
मामला थाना देहात क्षेत्र का है, जहां 71 वर्षीय हरिशंकर साहू, निवासी परासिया रोड, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 नवंबर 2025 को क्लेरिश अस्पताल के सामने स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में अन्य एटीएम से 24,200 रुपये निकाल लिए। इस पर अपराध क्रमांक 603/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में आरोपी जिस स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आया था, उसके केवल अंतिम चार अंक 0497 दिखाई दिए। पुलिस ने मोटरसाइकिल के रंग और नंबर के आधार पर वाहन की श्रृंखला का पता लगाया। जांच में सामने आया कि वाहन स्वामी की मृत्यु के बाद यह मोटरसाइकिल छपारा निवासी अजहर खान को बेची गई थी। पूछताछ में अजहर खान ने आरोपी की पहचान हनीफ खान के रूप में की।
पुलिस के अनुसार आरोपी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और उस पर चोरी, ठगी व धोखाधड़ी के 14 मामले पहले से दर्ज हैं। वह दो साल की सजा काटने के बाद दो माह पूर्व ही जमानत पर रिहा हुआ था और इसके बाद छिंदवाड़ा में वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सब्जी और फल की खरीददारी के बहाने शहर में आता-जाता था और इसी दौरान एटीएम में बुजुर्गों को निशाना बनाता था।
सूचना के आधार पर देहात थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से भोपाल के शाहनाबाद क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 18,500 रुपये जब्त किए गए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस द्वारा एटीएम फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बैंकों में जाकर लोगों को एटीएम उपयोग के दौरान सतर्क रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी:
हनीफ खान पिता मुने खान, उम्र 32 वर्ष
निवासी – जगदीशपुरा, गढ़ीबदौरिया, आगरा (उ.प्र.)
वर्तमान पता – पटपरा मोहल्ला, बटईपुरा, थाना कोतवाली, धौलपुर (राजस्थान)

