हनोतिया रोड पर भीषण सड़क हादसा, गामा वाहन गड्ढे में गिरा
19 मजदूर थे सवार, दो की हालत गंभीर
। रविवार सुबह करीब 11 बजे हनोतिया रोड पर चटुआ–नवेगांव के आगे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। खेतों में मजदूरी के लिए जा रहा गामा वाहन अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरा।
हादसे के समय वाहन में कुल 19 मजदूर सवार थे। दुर्घटना में सभी को चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल नेहा बरकड़े (16) एवं रुक्मणी आरसे (17) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा रेफर किया गया है। अन्य घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में जारी है।
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश बघेल एवं उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव।
हनोतिया रोड पर चटुआ नवेगांव के चोपन नाल पोल्ट्री फार्म के पस सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना हो गई। एक तूफान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे/खाई में उतर गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन का ब्रेक फेल होना दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।
हादसे में वाहन में सवार 7 से 8 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन अचानक संतुलन खो बैठा और ब्रेक काम न करने के कारण खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वाहन चालक से पूछताछ जारी है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है।

