नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल भोपाल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता नरसिंहपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी संभागों की टीमों ने भाग लेकर खेल भावना का परिचय दिया।
इस आयोजन में सभी खिलाड़ियों ने रेमंड लाइफ स्टाइल लिमिटेड बोरगांव के वर्क डायरेक्टर जितेन्द्र कुमार शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। खिलाड़ियों ने बताया कि उनके सकारात्मक सहयोग और मार्गदर्शन से ही प्रतियोगिता का सफल आयोजन संभव हो सका।
टीम में मुख्य रूप से मैनेजर नरेश कडु, खिलाड़ी धनराज निबालकर, ज्ञानेश्वर गावंडे, प्रफुल्ल गायकवाड़, राहुल गायकवाड़, राहुल काकडे, मंथन कालभांडे, संकेत भोढे, राजेश किसन पाल, दिनेश पराडकर सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्रमिक खेल प्रतिभा को मंच प्रदान किया।

