शासकीय नाले पर अवैध कब्जा, नगर निगम व शासन-प्रशासन की खुली लापरवाही
सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा।परासिया रोड स्थित सहित नागपुर रोड पर बोदरी नदी की शासकीय जमीन का रकबा घटता जा रहा है अतिक्रमणकारी प्लाट काटकर बेच रहे हैं कोई सीमांकन नही किया जा रहा है अवैध रूप से प्लाट बिक्री कर प्लाटिंग कर रहे हैं निगम मौन क्यों है वाक्या नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 48 व 1 अंतर्गत ही देख लीजिये जहाँ आमानाला–परतला–पोआमा इलाके में शासकीय नाले पर खुलेआम अतिक्रमण कर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। रातों-रात कॉलोनी विकसित हो रही है, लेकिन नगर निगम के साथ-साथ शासन-प्रशासन भी आंख मूंदे बैठा है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार कॉलोनी नाइज़र द्वारा शासकीय नाले की जमीन को पाटकर प्लाट बेचे जा रहे हैं। यह नाला क्षेत्र की जल निकासी का प्रमुख मार्ग है। यदि इस पर स्थायी कब्जा हो गया तो आने वाले समय में पूरे इलाके में जलभराव, गंदगी और जन-स्वास्थ्य संकट की स्थिति बनना तय है।
चौंकाने वाली बात यह है कि मामला सामने आने के बावजूद नगर निगम, राजस्व विभाग और अन्य संबंधित शासकीय एजेंसियों द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। न तो सीमांकन हुआ, न नोटिस जारी किए गए और न ही अवैध निर्माण पर रोक लगी।
जनता सवाल उठा रही है कि यह सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही है या फिर किसी स्तर पर संरक्षण दिया जा रहा है? यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम अधिकारियों के साथ-साथ शासन-प्रशासन पर भी तय की जानी चाहिए।
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे कलेक्टर, लोकायुक्त और उच्चस्तरीय जांच एजेंसियों तक शिकायत करेंगे।

