प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी
राज्य के साथ-साथ प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने छिंदवाड़ा जिले की विकास उपलब्धियों की जानकारी भी साझा की
*छिंदवाड़ा/ 13 दिसंबर, 2025* / राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर प्रदेश और जिले के विकास, निवेश और कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को साझा करने के लिए आज प्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह, महापौर नगर निगम श्री विक्रम अहके, श्री शेषराव यादव, कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन, एसपी श्री अजय कुमार पांडेय, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, उप संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी सहित अन्य अधिकारी और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्माननीय पत्रकार उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में पिछले दो वर्षों में राज्य ने निवेश आकर्षित करने, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रदेश में निवेश लाने के प्रयासों में मध्यप्रदेश पूरे देश में तीसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विदेश यात्राओं के माध्यम से लगातार निवेश को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब कल्याण की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों तक सहायता पहुँचा रही है। महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना में वित्तीय सहायता बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी गई है। सड़क, भवन और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगातार सुधार हुआ है और राज्य नक्सल मुक्त बन चुका है। सरकार अब विरासत और विकास के विजन के साथ आगे बढ़ रही है।
छिंदवाड़ा जिले की उपलब्धियों पर प्रभारी मंत्री ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यक्रमों का सकारात्मक असर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कल्याण, राजस्व, किसान कल्याण, शिक्षा और पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिससे जिले की समग्र विकास दर लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत 5,727 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जिससे देश/प्रदेश में जिले का प्रथम स्थान रहा है। प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत 35,154 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं, जिससे राज्य में जिले का आवास पूर्णता में प्रदेश में द्वितीय स्थान रहा है। आवास निर्माण हेतु सामग्री जैसे सीमेंट, ईंट आदि 31.45 करोड़ रुपये की लागत में उपलब्ध कराई गई, जिससे हितग्राहियों को 5.45 करोड़ रुपये की बचत हुई।
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत 26 सितंबर, 2024 को राज्यपाल महोदय द्वारा ‘स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील्स’ नवाचार ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया गया ।जिसकी सफलता के बाद आज ये नवाचार पूरे राज्य में लागू हो चुका है।
जनजातीय कार्य विभाग में पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीव्हीटीजी समूह के लिए 1 मल्टीपरपस सेंटर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 21 नई सड़कें, 77 सामुदायिक पेयजल व्यवस्थाएं, 04 आंगनवाड़ी भवन ,7474 आवासों का विद्युतीकरण एवं 14 वनधन केंद्र स्वीकृत किए गए। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 27 होम स्टे, 511 पोषण वाटिका, 80 मजरे/टोल के विद्युतीकरण, 5 सड़क निर्माण और 91 आंगनवाड़ी भवन के निर्माण प्रस्ताव शासन को भेजे जा चुके है। टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा और 370 प्रकरण वितरित किए गए।
राजस्व विभाग ने निर्धारित लक्ष्य 2,62,908 फार्मर रजिस्ट्री का निर्माण शत-प्रतिशत पूर्ण किया, जिससे जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।
किसान कल्याण विभाग में 350 से अधिक सुपरसीडर किसानों ने मक्का की फसल के बाद सीधे गेहूं, चना और सरसों की बोनी की, जिससे नरवाई जलाने की घटनाओं में कमी आई। पॉपकॉर्न की कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग के माध्यम से नवाचार किया गया।
शिक्षा विभाग में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 2024 की तुलना में 23 प्रतिशत वृद्धि हुई, जबकि कक्षा 12वीं बोर्ड परिणाम में 22 प्रतिशत सुधार दर्ज किया गया। जिले में दिसंबर 2023 से 09 हाईस्कूल/हायरसेकंडरी स्कूल भवन निर्माण हुए, जिनकी कुल लागत 847.97 लाख रुपये है। नवाचार के तहत शासकीय स्कूलों में जेईई/नीट की तैयारी हेतु पूरे सत्र में 01 घंटे की अतिरिक्त क्लास लगाई गई, जिससे जेईई में 87 और नीट में 67 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया।
पर्यटन विभाग ने माचागोरा बांध पर पहली बार जल महोत्सव और जल क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया। डीएटीसीसी द्वारा 28 दिसंबर से 2 जनवरी, 2025 तक तामिया एडवेंचर खेल महोत्सव आयोजित किया गया। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में सर्वाधिक 7 ग्रामों में 36 होम स्टे संचालित किए जा रहे है।
प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में सभी योजनाओं के माध्यम से विकास की गति निरंतर बनी हुई है और आगामी वर्षों में यह और भी तेज़ होगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने पत्रकार साथियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।

