लंबित प्रकरण में सौसर–लोधीखेडा पुलिस की कार्रवाई, प्रशासन हुआ सक्रिय
कानून व्यवस्था को लेकर सौसर क्षेत्र में प्रशासनिक पहल
सौसर/लोधीखेडा।
सौसर एवं लोधीखेडा थाना क्षेत्र से जुड़े एक प्रकरण में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई हालिया कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। यह मामला क्षेत्र में काफी समय से लंबित बताया जा रहा था, जिस पर अब प्रशासनिक सक्रियता देखने को मिली है।
प्रकरण में अभिषेक पिता श्रीराम खंडाईत (23 वर्ष) निवासी बेरडी वार्ड क्रमांक 07 थाना सौसर, अर्जुन पिता राजकुमार करोदें (23 वर्ष) निवासी सावली थाना सौसर, प्रकाश पिता इलाजी गिरघुसे (25 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 11/12 सावनेर नागपुर, गणेश पिता तुलसीराम खारकर (38 वर्ष) निवासी रामाकोना थाना सौसर, सचिन निमजे पिता रामेश्वर निमजे निवासी सौसर जिला पांढुर्णा एवं एनएन होटल संचालक मनीष बागडे निवासी लोधीखेडा थाना लोधीखेडा की भूमिका सामने आई है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, इस प्रकरण को लेकर पूर्व में भी शिकायतें और सूचनाएं प्रशासन तक पहुंचाई गई थीं, किंतु किसी कारणवश कार्रवाई में विलंब होता रहा। हालिया घटनाक्रम के बाद प्रशासन की सक्रियता से लोगों में यह उम्मीद जगी है कि अब ऐसे मामलों में समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौसर प्रियंका पाण्डेय, थाना प्रभारी लोधीखेडा निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक संध्यारानी सक्सेना, उप निरीक्षक सुभाष भलावी, सहायक उप निरीक्षक दिनेश सहारे, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र बघेल, आरक्षक संदीप डहेरिया, इसरार खान, नरेश मरापे, मनोज कोलारे, सुम्मत आर., चन्द्रकिशोर रघुवंशी, महिला आरक्षक मंदा उईके एवं महिला आरक्षक स्वाति रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई हो, तो कई समस्याओं का समाधान प्रारंभिक स्तर पर ही संभव हो सकता है। प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई एक सकारात्मक संदेश देती है कि कानून व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है और आगे भी इसी तरह निष्पक्ष कार्रवाई जारी रहने की अपेक्षा है।

